FIFA WORLD CUP 2010 (SOUTH AFRICA)


खेल के नियम


एक मैच की अवधिफुटबाल का एक गेम 90 मिनट का होता है। इसे 45-45 मिनट के दो हॉफ में बांटा जाता है। दो हॉफ के बीच 15 मिनट का अंतराल होता है। मैच का समय पूरा होने पर यदि नतीजा ना निकले तो एक्सट्रा टाईम में खेल होता है। उसके बाद भी फैसला ना हो तो पेनल्टी शूटआउट द्वारा विजेता का निर्णय किया जाता है। 



किक ऑफ - 

यह गेम की शुरुआत में या गोल होने के पश्चात किया जाता है। 

गोल किक - 

विपक्षी टीम के गोल के पास पहुंचकर जब गेंद गोल लाइन के पार पहुंच जाए और गोल ना हो तब यह उस टीम को दिया जाता है जो बचाव कर रही है। इसमें यह शर्त होती है कि गेंद को एंतिम बार अटैकिंग टीम के खिलाड़ी ने छुआ हो।

कॉर्नर किक - 

विपक्षी गोल पोस्ट के पास यदि अंतिम बार फुटबाल का बचाव कर रही टीम के खिलाड़ी ने छुई हो तो गेंद अटैक कर रही टीम को दी जाती है।

इन-डायरेक्ट फ्री किक - 

बचाव कर रही टीम गैरइरादतन की गई गलती के लिए विपक्षी खिलाड़ी को दी जाती है।

डायरेक्ट फ्री किक - 

बचाव कर रही टीम द्वारा जानबूझकर खेल में रुकावट पैदा किए जाने पर विपक्षी खिलाड़ी को डायरेक्ट किक दी जाती है।

पेनल्टी किक - 

किसी भी टीम द्वारा फाउल किए जाने पर विपक्षी टीम को दूसरे दल के पेनल्टी क्षेत्र में किक दी जाती है।