FIFA दुनिया का सबसे धनी, सबसे विवादित, सबसे बड़ा खेल संघटन है और ओलंपिक कमेटी से भी बड़ा. यूरो कप को छोड़कर शेष सभी बड़े टूर्नामेंट के आयौजन की जिम्मेदारी इसी के कंधो पर है और इसमें फूटबाल का वर्ल्ड कप भी शामिल है. जो ओलंपिक के साथ ही दुनिया का भी सबसे बड़ा खेल आयोजन है. इसके आयोजन की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है और यह एक माह से भी कम समय में शुरु होने जा रहा है .
फीफा को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ एसोसिएसन फुटबाल के नाम से ज्यादा लोग नहीं जानते है १०६ साल पहले आज ही के दिन इस संस्था का जन्म हुआ था यानि की २१ मई को. मजे की बात यह है की जिस देश में इसका मुख्यालय ज्यूरिख, न्यूजीलैंड में है उस देश ने आज तक इसके वर्ल्ड कप का आयोजन स्वाद नहीं चखा है.
फीफा के गोर्वनिंग बोर्ड में २०८ देशो के सदस्य है, जो की संयुक्त राष्ट्र के सदस्य संख्या से भी ज्यादा है . इसका खुद का एक एंथेम है जिसको जर्मन के फेमस संगीतकार फ्रोंज़ लैम्बर्ट ने कंपोज किया है .