बिल गेट्स पधारयों म्हारा देश र र र र ................




बिल गेट्स का हिंदुस्तान की सरजमी पे आना कोई नई बात नहीं है वो पहले भी कई मर्तबा यहाँ आ चुके है ओर कई ऐसे काम अपनी कम्पनी, देश और स्वयं के हित के कर चुके है की जिसका फायदा उन्हें अनवरत मिल रहा है और मिलता रहेगा . फिर अबकी बार गेट्स के भारत भ्रमण को इतना महत्वपूर्ण क्यों माना जा रहा है  ? इसकी मुख्य वजह यह की उन्होंने भारत के उस प्रदेश को चुना जिसे की वाकई में गेट्स जैसे नेक इरादों वाले वीर योधा की जरूरत थी. आज गेट्स भारत के बिहार के जिस गाँव में  खड़े है वह के लोग उनकी और उम्मीद भरी निगाहों से इस लिए देख रहे है क्योंकि वो भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिला के आगे आना चाहते है और अपने ऊपर लगे गरीबी, अशिक्षा, और बेरोजगारी के धब्बो को अपनी म्हणत से धोना चाहते है . गेट्स ने इस मई माह को चुनकर भारत के उन नेता लोगो के सामने एक ऐसा उदाहरण पेश किया है जो अपने असी चेम्बर्स में बैठे बैठे सब कुछ करना चाहते है जबकि वास्तविकता से उनका कोई नाता नहीं होता है . धन्य है वह धरती जिसने बिल गेट्स जैसा सपूत पैदा किया जिसने न केवल अपना बल्कि अपने देश का भी नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है . इसी लिए हमको यह कहना पड़ा की  ................................. गेट्स पधारयों म्हारा देश र र र र ................